सरकार बनी तो पारा शिक्षक होंगे स्थायी : मन्नू
फोटो मेल में है़बरवाअड्डा़/ बलियापुर. झामुमो प्रत्याशी मन्नू आलम ने शनिवार को पश्चिमी गोविंदपुर के तिलैया, धरमपुर, मधुगोड़ा, साधोबाद, शिमलाटांड़, कांकरछुरी, गोरगा, खोरमो, चुटियारो, पावापुर, बनतोड़, जमुआ, घोड़ाबाद, नालाटांड़, गोपालपुर, घनुवाडीह, यादवपुर, मिश्रडीह, राधानगर आदि गांव में दौरा कर झामुमो के पक्ष में मतदान की अपील की. कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार बनी तो […]
फोटो मेल में है़बरवाअड्डा़/ बलियापुर. झामुमो प्रत्याशी मन्नू आलम ने शनिवार को पश्चिमी गोविंदपुर के तिलैया, धरमपुर, मधुगोड़ा, साधोबाद, शिमलाटांड़, कांकरछुरी, गोरगा, खोरमो, चुटियारो, पावापुर, बनतोड़, जमुआ, घोड़ाबाद, नालाटांड़, गोपालपुर, घनुवाडीह, यादवपुर, मिश्रडीह, राधानगर आदि गांव में दौरा कर झामुमो के पक्ष में मतदान की अपील की. कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार बनी तो पारा शिक्षकों को स्थायी किया जायेगा. मौके पर पैगाम अली, बाबूराम हेंब्रम, शांतिराम रजवार, प्राणचंद्र हांसदा, तसलीम अंसारी, सुशील हेंब्रम, शेखर मुर्मू, अनिल मुर्मू, सुरेंद्र रजवार, मंजुरा मरांडी, दुर्गा बेसरा, साजिद, जहांगीर आदि मौजूद थे़ बलियापुर में समर्थकों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली. दर्जनों गांवों का भ्रमण किया. मौके पर ईश्वर मरांडी, निर्मल रजवार, हराधन महतो, आजाद रजवार, विनोद मरांडी, राम प्रसाद, विकास कुमार दास मौजूद थे.