वोट बहिष्कार की चेतावनी पर हरकत में आयी बिजली विभाग

पूर्वी टुंडी के 30 गांवों में बिजली पहुंचाने की कवायद शुरूटुंडी. पूर्वी टुंडी की तीन पंचायतों के 30 गांवों के लोगों द्वारा मतदान बहिष्कार की चेतावनी के बाद आखिरकार बिजली विभाग हरकत में आया. इन गांवों में पिछले एक माह से ठप बिजली दुरुस्त करने का काम शनिवार से शुरू कर दिया गया. विभाग जले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 9:03 PM

पूर्वी टुंडी के 30 गांवों में बिजली पहुंचाने की कवायद शुरूटुंडी. पूर्वी टुंडी की तीन पंचायतों के 30 गांवों के लोगों द्वारा मतदान बहिष्कार की चेतावनी के बाद आखिरकार बिजली विभाग हरकत में आया. इन गांवों में पिछले एक माह से ठप बिजली दुरुस्त करने का काम शनिवार से शुरू कर दिया गया. विभाग जले केबल के स्थान पर मार्ग परिवर्तित कर सप्लाई देने की व्यवस्था कर रहा है. इस दौरान पूर्वी टुंडी के चुरुलिया पंचायत के मुखिया राजेंद्र सिन्हा भी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार अब लोधरिया से संग्रामडीह, पदनीटांड़ होते हुए चालधोवा तक वैकल्पिक बिजली की व्यवस्था की जा रही है. शनिवार को 50 से ज्यादा मजदूर इस काम के लिए लगाये गये. झामुमो समर्थकों ने भी इसमें सहयोग किया. शंकर महतो, बसंत महतो, प्रभु हेंब्रम, नेपू कर्मकार, चिंतामणि दा, तपन मंडल, उत्तम मंडल आदि ने कार्य में सहयोग किया. अब इन 30 गांवों के लोगों को आशा बंधी है कि दो दिनों के अंदर बिजली बहाल हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version