एआर अंसारी ने किया जनसंपर्क
फोटो बलियापुर से : जनसंपर्क करते प्रो एआर अंसारीबलियापुर/सिंदरी. टीएमसी प्रत्याशी प्रो एआर अंसारी ने शनिवार को बलियापुर क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि मां, माटी, मानुष के लिए तमाम मतदाता टीएमसी के पक्ष में है. जीत निश्चित होगी. मौके पर नारद मंडल, अजीत चौबे, मोबिन अंसारी, अकबर अंसारी आदि […]
फोटो बलियापुर से : जनसंपर्क करते प्रो एआर अंसारीबलियापुर/सिंदरी. टीएमसी प्रत्याशी प्रो एआर अंसारी ने शनिवार को बलियापुर क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि मां, माटी, मानुष के लिए तमाम मतदाता टीएमसी के पक्ष में है. जीत निश्चित होगी. मौके पर नारद मंडल, अजीत चौबे, मोबिन अंसारी, अकबर अंसारी आदि मौजूद थे. वहीं सिंदरी अंचल के रांगामाटी, रोहराबांध में प्रो अंसारी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि संवैधानिक अधिकारों को धरातल पर उतारा जायेगा तो झारखंड का सर्वांगीण विकास हो जायेगा.