भाजपा आयी तो बंद कर देगी पेंशन योजना : मथुरा
फाइल फोटोटुंडी. झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने पश्चिमी टुंडी के जाताखूंटी, चरक, मछियारा, मनियाडीह, भेलवई, शीतलपुर में मतदाताओं से संपर्क कर झामुमो के लिए मत मांगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने अपने 14 महीने के कार्यकाल में जो विकास किया, उसे भाजपा ने नौ साल में नहीं किया था. हेमंत सरकार ने वृद्धों […]
फाइल फोटोटुंडी. झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने पश्चिमी टुंडी के जाताखूंटी, चरक, मछियारा, मनियाडीह, भेलवई, शीतलपुर में मतदाताओं से संपर्क कर झामुमो के लिए मत मांगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने अपने 14 महीने के कार्यकाल में जो विकास किया, उसे भाजपा ने नौ साल में नहीं किया था. हेमंत सरकार ने वृद्धों को सम्मान दिया. हर वृद्ध व विधवा के लिए पेंशन योजना लागू की. भाजपा की सरकार बनी तो वह गरीबों की इस योजना को बंद कर देगी. झाड़-जंगल को पूंजीपतियों को हाथ बेच देगी. उनके साथ साथ फूलचंद किस्कू, हरिलाल हेंब्रम, इंदरलाल बास्की, रामलाल मुर्मू, रामेश्वर बास्की, गुलू मुर्मू थे. इधर, दक्षिणी टुंडी के पतरो, छाताबाद, मिर्जापुर, सालपहाड़, बंेगनेरिया, काशीटांड़, शहरपुरा, लक्ष्मणपुर, अदरो आदि गांवों में जाकर झामुमो को जिताने की अपील की. मौके पर फूलचंद किस्कू, कामेश्वर सिंह, गुड्डू सिंह, अघनू महतो, तपन कुंभकार, काली चरण महतो, महावीर, सनातन, किशुन, गिरीश, दीपक, विपिन, धनेश्वर, भुट्टू सिंह आदि मौजूद थे.