माधवलाल सिंह के पक्ष में दौरा
06 बोक 55 – गोमिया मे भाजपा आजसू गठबंधन के प्रत्याशी माधव लाल सिंह के पक्ष मे नुक्कड़ सभा करते कार्यकर्त्ता गोमिया. गोमिया से भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह के पक्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गोमिया बस्ती, सिंगली टोला, मोदी टोला, पालिहारी, गुरुडीह, लटकुटा में सघन जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन मांगा. माधव लाल […]
06 बोक 55 – गोमिया मे भाजपा आजसू गठबंधन के प्रत्याशी माधव लाल सिंह के पक्ष मे नुक्कड़ सभा करते कार्यकर्त्ता गोमिया. गोमिया से भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह के पक्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गोमिया बस्ती, सिंगली टोला, मोदी टोला, पालिहारी, गुरुडीह, लटकुटा में सघन जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन मांगा. माधव लाल सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की. जनसंपर्क में प्रकाश लाल सिंह, प्रदीप रवानी, कोपेश्वर यादव, चंदन पासवान, टिंकू रवानी, मुकेश रवानी, रवींद्र रवानी, शिवशंकर रवानी, अमित यादव, नेपाल चंद्रवंशी, गुड्डू, बंटी, प्रमोद, अवधेश आदि शामिल थे.