वृद्धा पहुंची अपने घर
धनबाद. बुधवार को रास्ता भटक कर महिला थाना पहुंची वृद्ध महिला पूर्णिमा गोस्वामी को महिला थानेदार अगुस्टिना लकड़ा ने उनके घर पहुंचा दिया है. महिला रानीबांध की रहनेवाली थी. उनका बेटा मनोज गोस्वामी गोविंदपुर में स्कूल चलाता है. वह सब्जी लाने घर से निकली थी. रास्ता भटकने पर एक रिक्शा वाला ने उसे महिला थाना […]
धनबाद. बुधवार को रास्ता भटक कर महिला थाना पहुंची वृद्ध महिला पूर्णिमा गोस्वामी को महिला थानेदार अगुस्टिना लकड़ा ने उनके घर पहुंचा दिया है. महिला रानीबांध की रहनेवाली थी. उनका बेटा मनोज गोस्वामी गोविंदपुर में स्कूल चलाता है. वह सब्जी लाने घर से निकली थी. रास्ता भटकने पर एक रिक्शा वाला ने उसे महिला थाना पहुंचा दिया था.