पावर मोटर्स ने लगाया लोन व एक्सचेंज मेला
07 बोक 53 – जानकारी उपलब्ध कराते मोटर्स के अधिकारी बोकारो. सेक्टर नौ स्थित वैशाली मोड़ में हीरो मोटर कॉर्प के डीलर पावर मोटर्स की ओर से रविवार को लोन व एक्सचेंज मेला लगाया गया. उद्घाटन पावर मोटर्स के प्रबंधक मनीष कुमार ने किया. इसमें 13 उपभोक्ताओं ने हीरो गाड़ी की बुकिंग करायी. साथ ही […]
07 बोक 53 – जानकारी उपलब्ध कराते मोटर्स के अधिकारी बोकारो. सेक्टर नौ स्थित वैशाली मोड़ में हीरो मोटर कॉर्प के डीलर पावर मोटर्स की ओर से रविवार को लोन व एक्सचेंज मेला लगाया गया. उद्घाटन पावर मोटर्स के प्रबंधक मनीष कुमार ने किया. इसमें 13 उपभोक्ताओं ने हीरो गाड़ी की बुकिंग करायी. साथ ही चार गाड़ी फाइनेंस के तहत बुकिंग करायी गयी. मेले में तीन गाडी एक्सचेंज के तहत बुकिंग करायी गयी. मौके पर पावर मोटर्स के सेल्स से खलीद, अजय, फाइनेंस के राकेश झा सहित अन्य मौजूद थे. शोक जतायाबोकारो. इस्पात मजदूर मोरचा की ओर से सेक्टर तीन स्थित कार्यालय में रविवार को शोक सभा की गयी. इसमें मोरचा के उपाध्यक्ष बीके सिंह के निधन पर शोक जताया गया. संयुक्त महामंत्री बीएन मिश्रा ने कहा : बीके सिंह के निधन से संगठन को भारी क्षति पहुंची है. संगठन को इनकी कमी सदैव खलेगी. शोक जताने वालों में मोरचा के दर्जनों सदस्य शामिल थे.