कांग्रेस ही देगी स्थिर सरकार : विमल
07 बोक 54 – स्वंाग में कागे्रस पार्टी के प्रत्याशी बिमल कुमार जायशववाल का दौरागोमिया. गोमिया से कांग्रेस प्रत्याशी विमल कुमार जायसवाल ने रविवार को स्वांग कोलियरी क्षेत्र का दौरा कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान श्री जायसवाल ने कहा कि झारखंड को कांग्रेस पार्टी ही स्थिर सरकार दे सकती […]
07 बोक 54 – स्वंाग में कागे्रस पार्टी के प्रत्याशी बिमल कुमार जायशववाल का दौरागोमिया. गोमिया से कांग्रेस प्रत्याशी विमल कुमार जायसवाल ने रविवार को स्वांग कोलियरी क्षेत्र का दौरा कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान श्री जायसवाल ने कहा कि झारखंड को कांग्रेस पार्टी ही स्थिर सरकार दे सकती है. 10 साल सत्ता में रहने के बावजूद भाजपा ने झारखंड की उपेक्षा की. श्री जायसवाल ने लोगों से वोट देकर जिताने की अपील की. स्वांग कोलियरी के अलावा हजारी, स्वांग वन बी, आइइएल गोमिया, गवर्नमेंट कॉलोनी का दौरा किया. उनके साथ कमरूल अंसारी, राहत इमाम, फहमीद आलम, एनुल होदा, कलीम अंसारी, राम किशुन रविदास, भरत कुमार, शरण राम, चैता साव आदि शामिल थे.