भाजपा का समर्थन करेगा एचएमएस
बेरमो. राकोमयू के महामंत्री व जेबीसीसीआइ सदस्य राजेश कुमार सिंह ने कहा कि बेरमो व गोमिया में एचएमएस से संबद्ध राकोमयू, जमसं व सीएमयू भाजपा को समर्थन देगी. यूनियन बेरमो में भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल तथा गोमिया में माधवलाल सिंह को समर्थन देने का निर्णय लिया है. फोरम ने कांग्रेस व झामुमो किया समर्थन […]
बेरमो. राकोमयू के महामंत्री व जेबीसीसीआइ सदस्य राजेश कुमार सिंह ने कहा कि बेरमो व गोमिया में एचएमएस से संबद्ध राकोमयू, जमसं व सीएमयू भाजपा को समर्थन देगी. यूनियन बेरमो में भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल तथा गोमिया में माधवलाल सिंह को समर्थन देने का निर्णय लिया है. फोरम ने कांग्रेस व झामुमो किया समर्थन इधर, यूनाइटेड मिल्ली फोरम के प्रदेश सचिव अफजल अनीश ने कहा कि फोरम बेरमो में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह, गोमिया में झामुमो प्रत्याशी यागेंद्र महतो, डुमरी में जगरनाथ महतो को समर्थन करेगा.