पूर्व प्राचार्या विमला श्रीवास्तव का निधन
धनबाद. टेलीफोन एक्सचेंज रोड (बैंक मोड़) स्थित एसएसएलएनटी बालिका उच्च विद्यालय की पूर्व प्राचार्या विमला श्रीवास्तव (85) का रविवार रात सवा आठ बजे उनके झारूडीह स्थित आवास पर निधन हो गया. वे रणधीर वर्मा फाउंडेशन के केके श्रीवास्तव की पत्नी थीं और झारूडीह में अपने परिवार के साथ रह रहीं थीं. वे अपने पीछे पति, […]
धनबाद. टेलीफोन एक्सचेंज रोड (बैंक मोड़) स्थित एसएसएलएनटी बालिका उच्च विद्यालय की पूर्व प्राचार्या विमला श्रीवास्तव (85) का रविवार रात सवा आठ बजे उनके झारूडीह स्थित आवास पर निधन हो गया. वे रणधीर वर्मा फाउंडेशन के केके श्रीवास्तव की पत्नी थीं और झारूडीह में अपने परिवार के साथ रह रहीं थीं. वे अपने पीछे पति, एक बेटा व बहू समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गयीं. उनके निधन पर शिक्षा जगत के लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट की है.