एसपीजी टीम ने किया पीएमसीएच का निरीक्षण

आज से अलर्टवरीय संवाददाता, धनबाद नौ दिसंबर को बरवाअड्डा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर स्वास्थ्य सेवा में कोई चूक नहीं हो, इसके लिए सोमवार से पीएमसीएच को हाइ अलर्ट कर दिया गया है. रविवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम ने अस्पताल का दौरा किया. उनके साथ सिविल सर्जन डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 12:02 AM

आज से अलर्टवरीय संवाददाता, धनबाद नौ दिसंबर को बरवाअड्डा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर स्वास्थ्य सेवा में कोई चूक नहीं हो, इसके लिए सोमवार से पीएमसीएच को हाइ अलर्ट कर दिया गया है. रविवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम ने अस्पताल का दौरा किया. उनके साथ सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार सिन्हा भी थे. इस दौरान टीम ने अधीक्षक डॉ के विश्वास से चिकित्सा सेवा के बारे में आवश्यक जानकारी ली. प्रधानमंत्री के लिए चयनित किये गये स्पेशल वार्ड व वीआइपी कक्ष का निरीक्षण किया. टीम ने अस्पताल के अगल-बगल की जगहों व इमरजेंसी सेवाओं की भी जानकारी ली. इधर, पीएमसीएच में रविवार होने के बाद भी कार्यालय खुला रहा. अधीक्षक कार्यालय में दिन भर प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के कारण कामकाज होते रहे. इमरजेंसी से लेकर इंडोर के लिए अलग से दवाइयां लायी गयी. सफाई व सुरक्षा के विशेष निर्देश अधीक्षक डॉ विश्वास ने सफाई व सुरक्षा प्रदान कर रही कंपनी के प्रतिनिधि को भी कई आवश्यक निर्देश दिये. प्रतिनिधियों से विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया. कहा कि कहीं भी चूक मिली, तो कार्रवाई निश्चित है. इसके बाद अधीक्षक ने पूरे अस्पताल परिसर का जायजा लिया. रिम्स से कार्डियोलॉजिस्ट व एंबुलेंस प्रधानमंत्री के लिए रिम्स से कार्डियोलॉजिस्ट व कार्डियक एंबुलेंस आ रहे हैं. डॉ विश्वास ने बताया कि रैली स्थल पर कार्डियोलॉजिस्ट के साथ सर्जरी, निश्चेतना, ऑर्थोपेडिक्स, मेडिसिन के चिकित्सक तैनात रहेंगे. एंबुलेंस में वेंटिलेटर से लेकर तमाम अत्याधुनिक चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध रहेगी. इधर, अस्पताल में मेडिसिन, ऑर्थो, सर्जरी व निश्चेतना के तीन-तीन चिकित्सकों के साथ इमरजेंसी के चिकित्सकों व कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version