बसपा प्रत्याशी त्रिवेणी ने किया जनसंपर्क

धनबाद. बहुजन समाज पार्टी के धनबाद विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी त्रिवेणी दास ने रविवार को पुटकी, मुनीडीह, बसुरिया सहित अन्य क्षेत्रों में जन संपर्क किया. उन्होंने कहा कि यहां भाजपा एवं कांग्रेस के विधायक ही बनते रहे हैं इसलिए विकास नहीं हुआ. अबकी बसपा को समर्थन कीजिए, पूरे क्षेत्र का विकास होगा. उन्होंने पुटकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 1:02 AM

धनबाद. बहुजन समाज पार्टी के धनबाद विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी त्रिवेणी दास ने रविवार को पुटकी, मुनीडीह, बसुरिया सहित अन्य क्षेत्रों में जन संपर्क किया. उन्होंने कहा कि यहां भाजपा एवं कांग्रेस के विधायक ही बनते रहे हैं इसलिए विकास नहीं हुआ. अबकी बसपा को समर्थन कीजिए, पूरे क्षेत्र का विकास होगा. उन्होंने पुटकी में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. बाद में केंदुआ, करकेंद आदि जगहों में मीटिंग की. उनके साथ लोक सभा प्रभारी धर्मनाथ सिंह, विजय राम, नरेश रविदास, मिथिलेश सिंह, दिनेश राम, अनुराधा पालित सहित अन्य लोग थे.

Next Article

Exit mobile version