हाई-फाई होगा एसबीआइ का एचएनआइ ब्रांच

न्यूनतम 25 लाख बैलेंस अनिवार्य, जनवरी में एचएनआइ ब्रांच का उद्घाटन वरीय संवाददाता, धनबादकॉल करें, दरवाजा पर बैंक कर्मचारी खड़ा मिलेगा. एसबीआइ करोड़पति ग्राहकों के लिए यह सुविधा बहाल करने जा रही है. वैसे ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा, जिनके एकाउंट्स में न्यूनतम 25 लाख रुपया बैलेंस होगा. एसबीआइ इसके लिए अलग से एचएनआई (हाइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 2:02 AM

न्यूनतम 25 लाख बैलेंस अनिवार्य, जनवरी में एचएनआइ ब्रांच का उद्घाटन वरीय संवाददाता, धनबादकॉल करें, दरवाजा पर बैंक कर्मचारी खड़ा मिलेगा. एसबीआइ करोड़पति ग्राहकों के लिए यह सुविधा बहाल करने जा रही है. वैसे ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा, जिनके एकाउंट्स में न्यूनतम 25 लाख रुपया बैलेंस होगा. एसबीआइ इसके लिए अलग से एचएनआई (हाइ नेटवर्क इंडिविजुअल) ब्रांच शुरू करने जा रही है. जनवरी में ब्रांच का उद्घाटन होगा. यह झारखंड ही नहीं बिहार का पहला ब्रांच होगा. लुबी सर्कुलर रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर यह ब्रांच टेंपरोरी शुरू किया गया है. क्षेत्रीय कार्यालय से लिंक है. जनवरी से यह स्वतंत्र ब्रांच हो जायेगा और विधिवत काम करने लगेगा. फिलवक्त इस ब्रांच में सौ से अधिक ग्राहकों का खाता खुल चुका है. एक लाख में खुलेगा एकाउंट इस ब्रांच में खाता खोलने के लिए न्यूनतम एक लाख रुपया लगेगा. बैलेंस भी न्यूनतम 25 लाख अनिवार्य है . ब्रांच में आनेवाले कस्टमर के लिए चाय-कॉफी की नि:शुल्क व्यवस्था होगी. कैश छोड़ कर अन्य सेवा डोर टू डोर भी उपलब्ध करायी जायेगी. कॉल करने के कुछ ही मिनटों में बैंक के कर्मचारी आपके पास पहुंच जायेगा. बैंक से संबंधित सभी तरह की सेवा संबंधित कर्मी उपलब्ध करा देगा. जैसे चेक जमा करना है. ड्राफ्ट बनाना, पैसा ट्रांसफर आदि सभी तरह की सुविधा मिलेगी. धनबाद एक व्यवसायी क्षेत्र है. यहां करोड़ों का कारोबार करनेवाले सैकड़ों ग्राहक हैं. उन ग्राहकों को इस ब्रांच से आरएमपीबीएस (रिलेशनशिप मैनेजर पर्सनल बैंकिंग सर्विस) सुविधा मुहैया करायी जाती है. फिलवक्त आरबीओ से ब्रांच लिंक है. जनवरी से यह स्वतंत्र ब्रांच बन जायेगा. नवीन कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआइ

Next Article

Exit mobile version