26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

शहरी क्षेत्र में बिजली संकट बरकरार, जलापूर्ति भी बाधित

शहरी क्षेत्र में चार और बरवाअडडा में छह घंटे शेडिंग वरीय संवाददाता, धनबाद डीवीसी की ओर से शहरी क्षेत्र में चार घंटे शेडिंग बरकरार है. रविवार को भी बरवाअडडा में छह घंटे शेडिंग होने से शहर के 15 जलमीनार से जलापूर्ति नहीं हुई.डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि रविवार को चार […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

शहरी क्षेत्र में चार और बरवाअडडा में छह घंटे शेडिंग वरीय संवाददाता, धनबाद डीवीसी की ओर से शहरी क्षेत्र में चार घंटे शेडिंग बरकरार है. रविवार को भी बरवाअडडा में छह घंटे शेडिंग होने से शहर के 15 जलमीनार से जलापूर्ति नहीं हुई.डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि रविवार को चार घंटे की शेडिंग की गयी. बोकारो की तीनों यूनिटों में अभी तक उत्पादन शुरू नहीं हुआ है. बाकी के सभी यूनिट से उ त्पादन ठीक है. उन्होंने बताया कि आज 28 सौ मेगावाट बिजली मिली. दो से तीन सौ यूनिट और बिजली मिलने लगेगी तब शेडिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. तीन जगहों पर ही हुई जलापूर्ति : शहर के 18 जलमीनार में से 15 जलमीनार से शाम को जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर से बताया गया कि मनईटांड़, मटकुरिया एवं पुलिस लाइन में ही सिर्फ शाम को जलापूर्ति हुई. बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में सुबह सात बजे से 7.15 तक, आठ बजे से 10.10 तक, 12.20 से 1.25 तक, शाम में पांच बजे से 7.05 तक बिजली नहीं मिली इसलिए जलापूर्ति बाधित हुई. नौ दिसंबर को पीएम को लेकर शेडिंग नहीं होगी :इधर डीवीसी सूत्रों ने बताया कि नौ दिसंबर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुबह में शेडिंग नहीं की जायेगी. इससे पहले ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक धनेश झा ने भी पीएम के कार्यक्रम को लेकर डीवीसी को पत्र लिखकर निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का आग्रह किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels