धनबाद: सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टील गेट के समीप रहने वाली एक शादीशुदा महिला से सामूहिक दुष्कर्म एवं मारपीट का मामला सामने आया है. हालांकि अब तक पुलिस में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
जानकारी के अनुसार रविवार शाम पीड़ित महिला, जो अपने पति से अलग रह रही है, अपने प्रेमी के साथ बोकारो जा रही थी. रास्ते में उसके प्रेमी के चार दोस्त भी गाड़ी में सवार हो गये. तेलमच्चो पुल एवं बोकारो सीमा के बीच में चलती गाड़ी में उक्त महिला के साथ दुष्कर्म किया गया. इसके बाद चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सड़क किनारे पीड़िता को फेंक कर सभी फरार हो गये. वह महिला किसी तरह धनबाद पहुंची. महिला की मां आज सरायढेला थाना गयी.
सरायढेला पुलिस के अनुसार घटना की मौखिक सूचना मिली है. लेकिन अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. पीड़िता भी अब तक पुलिस के समक्ष नहीं आयी है.