17 एमसीडी को नियुक्ति पत्र
धनबाद: मंगलवार को समाहरणालय में डीसी प्रशांत कुमार ने सत्रह लोगों के बीच मल्टी कम्यूनिकेबल डिजीज (एमसीडी) पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा. ये एमसीडी कर्मी प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र व पीएमसीएच में अपना योगदान देंगे. इनकी बहाली अगस्त 2012 में ही हो गयी थी. दूसरी ओर रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से ब्रेन टय़ूमर से पीड़ित […]
धनबाद: मंगलवार को समाहरणालय में डीसी प्रशांत कुमार ने सत्रह लोगों के बीच मल्टी कम्यूनिकेबल डिजीज (एमसीडी) पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा. ये एमसीडी कर्मी प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र व पीएमसीएच में अपना योगदान देंगे.
इनकी बहाली अगस्त 2012 में ही हो गयी थी. दूसरी ओर रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से ब्रेन टय़ूमर से पीड़ित प्रिया शर्मा को साठ हजार रुपये दिये गये. इससे पहले भी रेडक्रॉस ने प्रिया की मदद की थी.
रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से पीएमसीएच को सर्पदंश के लिए 20 वल्व वैक्सीन दिये गये. यह वैक्सीन टाटा की ओर से मुहैया कराये गये हैं. मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ पीके भगत व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.