सीमांत क्षेत्र में पुलिस ने संभाला मोरचा
बिहार की सीमा पर नक्सलियों का जमावड़ागिरिडीह/गावां. धनवार विस क्षेत्र में मतदान से एक रात पहले ही सोमवार की शाम से गांवा थाना इलाके में बिहार की सीमा पर नक्सलियों का जमावड़ा लगना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि सतगांव व कौआकोल थाना की सीमा पर नक्सली गतिविधि देखी गयी. इसके बाद से गिरिडीह […]
बिहार की सीमा पर नक्सलियों का जमावड़ागिरिडीह/गावां. धनवार विस क्षेत्र में मतदान से एक रात पहले ही सोमवार की शाम से गांवा थाना इलाके में बिहार की सीमा पर नक्सलियों का जमावड़ा लगना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि सतगांव व कौआकोल थाना की सीमा पर नक्सली गतिविधि देखी गयी. इसके बाद से गिरिडीह पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के जवानों ने मोरचा संभाल लिया है. निर्देश के बाद सक्रियता बढ़ी : पुलिस को सूचना मिली थी कि चुनाव कार्य को प्रभावित करने के लिए नक्सली लगातार झारखंड-बिहार की सीमा पर डटे हुए हैं. इसी सूचना के बाद गिरिडीह के एसपी क्रांति कुमार ने पुलिस बल व सुरक्षा बल को इलाके में मोरचा संभालने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि आलाधिकारियों का निर्देश मिलते ही पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारी जवानों के साथ पसनौर व मंझने की ओर कूच कर गये. सड़क पर लैंड माईंस की भी जांच की गयी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस, झारखंड जगुआर व सीआरपीएफ ने मोरचा संभाला रखा था. इस संदर्भ में एसपी क्रांति कुमार ने कहा नक्सलियों के जमावड़ा की सूचना मिली थी. पुलिस पूरी तरह सतर्क है.