युवती ने लगाया शोषण का आरोप
धनबाद. झरिया की रहनेवाली एक युवती ने बोर्रागढ़ के रहनेवाले सुनील पासवान पर शोषण का आरोप लगाया है. युवती ने महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. युवती ने बताया सुनील और वह दो साल पहले कंप्यूटर सेंटर में मिले थे. दोनों वहां कंप्यूटर कोर्स कर रहे थे. दोनों के बीच दोस्ती […]
धनबाद. झरिया की रहनेवाली एक युवती ने बोर्रागढ़ के रहनेवाले सुनील पासवान पर शोषण का आरोप लगाया है. युवती ने महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. युवती ने बताया सुनील और वह दो साल पहले कंप्यूटर सेंटर में मिले थे. दोनों वहां कंप्यूटर कोर्स कर रहे थे. दोनों के बीच दोस्ती हुई. फिर दोस्ती प्यार में बदल गयी. सुनील उसे शादी का दिलासा देकर शोषण करता रहा. वह जब भी शादी के लिए कहती, सुनील बहाना बना कर टाल देता. सुनील के घरवालों ने उसका रिश्ता कहीं और कर दिया है. मोबाइल नंबर भी बदल लिया है. घरवालों ने उसे कहांभेज दिया है कुछ पता नहीं चल रहा है. युवती के आवेदन पर महिला थानेदार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. सुनील को नोटिस भेजा जायेगा.