सांगजोरी व कुशलबंधा साइड के लोग करेंगे मतदान : एसडीएम
चास. बोकारो विधानसभा क्षेत्र के सांगजोरी व कुशलबंधा साइड के मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव में मतदान करने का फैसला लिया है. यह जानकारी यहां के मतदाताओं से मिलने के बाद चास एसडीएम श्याम नारायण राम व चास एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने सोमवार को प्रभात खबर को दी. बतातें चलें कि दोनों गांवों के मतदाताओं ने […]
चास. बोकारो विधानसभा क्षेत्र के सांगजोरी व कुशलबंधा साइड के मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव में मतदान करने का फैसला लिया है. यह जानकारी यहां के मतदाताओं से मिलने के बाद चास एसडीएम श्याम नारायण राम व चास एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने सोमवार को प्रभात खबर को दी. बतातें चलें कि दोनों गांवों के मतदाताओं ने लोस चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया था. बहिष्कार का मुख्य कारण दोनों गांव की पंचायत में शामिल नहीं होना था.