बोकारो से भागी छात्रा गालूडीह से बरामद

पुलिस छात्रा को कस्तूरबा स्कूल में रख, कर रही पूछताछडीसी और एसएसपी को दी गयी मामले की जानकारीसंवाददाता, गालूडीहबोकारो के मानगो गांव से पारिवारिक विवाद को लेकर भागी आठवीं कक्षा की छात्रा संजू किस्कू को रविवार शाम में जमशेदपुर स्थित गालूडीह के उलदा स्लैंग डंपिंग के पास से पुलिस ने बरामद किया. पुलिस को गश्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 9:03 PM

पुलिस छात्रा को कस्तूरबा स्कूल में रख, कर रही पूछताछडीसी और एसएसपी को दी गयी मामले की जानकारीसंवाददाता, गालूडीहबोकारो के मानगो गांव से पारिवारिक विवाद को लेकर भागी आठवीं कक्षा की छात्रा संजू किस्कू को रविवार शाम में जमशेदपुर स्थित गालूडीह के उलदा स्लैंग डंपिंग के पास से पुलिस ने बरामद किया. पुलिस को गश्ती के दौरान उक्त युवती मिली. पुलिस उसे लेकर थाना पहुंची. थाना प्रभारी कुलदीप राम ने छात्रा से पूछताछ करने के बाद उसे कस्तूरबा स्कूल आवासीय विद्यालय में रख दिया. उन्होंने इस मामले की जानकारी उपायुक्त और एसएसपी को भी दी है. पुलिस ने बताया कि बाल सुधार संस्थान को भी जानकारी दी गयी है. छात्रा ने पिता का नाम सुखराम मांझी और अपना नाम संजू किस्कू बताया है. उसने बताया कि वह बोकारो के मानगो गांव की रहनेवाली है. वह अपनी उम्र 16-17 साल बता रही है. छात्रा ने बताया कि वह बोकारो स्थित राजकीय मध्य विद्यालय टांड़बालीडीह में आठवीं कक्षा में पढ़ती है. पिता दूसरी शादी कर अलग रहते हैं. वह मामा के घर बालीडीह में रहती है. वह पढ़ना चाहती है. पारिवारिक विवाद के कारण ही वह घर छोड़ कर काम की तलाश में यहां पहुंची. कई दिनों तक जमशेदपुर स्टेशन पर गुजारी. पुलिस ने बताया कि छात्रा द्वारा बतायी गयी बातों की पुष्टि पुलिस कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version