सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम
जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ 320 पर बहादुरपुर (बड़कावन सोना सोबरम पेट्रोल पंप) के समीप देर शाम हुई, सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद शव के साथ परिजन व स्थानीय लोग एनएच 320 को घंटों जाम कर दिया़ वार्ता के बाद जाम वापस लिया गया़ घटना […]
जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ 320 पर बहादुरपुर (बड़कावन सोना सोबरम पेट्रोल पंप) के समीप देर शाम हुई, सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद शव के साथ परिजन व स्थानीय लोग एनएच 320 को घंटों जाम कर दिया़ वार्ता के बाद जाम वापस लिया गया़ घटना शाम साढ़े सात बजे की है़ मृतक बालीडीह थाना क्षेत्र के करहरिया निवासी 24 वर्षीय विजय दत्ता है. बताया जाता है कि कसमार से जैनामोड़ आने के वक्त बाइक (जेएच09एन/1718) पर सवार विजय विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया़ इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वार्ता में जरीडीह पुलिस निरीक्षक विनय कुमार सिंह, सीओ हीरेक मन्नान केरकेट्टा, थाना प्रभारी अरविंद कुमार, टीका प्रसाद, मनोज ठाकुर आदि मौजूद थे़