जगमगाये 30 गांव, झूम उठे लोग
प्रभात खबर के प्रति आभार जतायाटुंडी. केबल जल जाने से डेढ़ माह से अंधेरे में रहे पूर्वी टुं़डी के तीस गांवों को सोमवार को बिजली मिल गयी. वहां के लोगों द्वारा वोट बहिष्कार के फैसले के महज 72 घंटे में बिजली विभाग ने वहां बिजली पहुंचा दी. इससे लोगों में खुशी देखी गयी. जानकारी हो […]
प्रभात खबर के प्रति आभार जतायाटुंडी. केबल जल जाने से डेढ़ माह से अंधेरे में रहे पूर्वी टुं़डी के तीस गांवों को सोमवार को बिजली मिल गयी. वहां के लोगों द्वारा वोट बहिष्कार के फैसले के महज 72 घंटे में बिजली विभाग ने वहां बिजली पहुंचा दी. इससे लोगों में खुशी देखी गयी. जानकारी हो कि केबल जल जाने से चुरुरिया, मैरानवाटांड़ व उकमा पंचायत के तीस गांव डेढ़ माह से बिजली से वंचित थे. इसको लेकर शुक्रवार को लोगों ने बैठक कर वोट बहिष्कार का फैसला किया था. इसके बाद विभाग सक्रिय हुआ और युद्धस्तर पर काम शुरू किया. केबल का रूट दूसरे गांव से बदल कर वहां लाया गया. इससे सोमवार की शाम को सभी गांवों में बिजली जल गयी. इसकी जानकारी देते हुए मैरानवाटांड़ के मुखिया विपिन बिहारी दां ने प्रभात खबर के प्रति आभार जताया. कहा कि अखबार ने हमारे मुद्दे को गंभीरता से प्रकाशित किया था. इसके बाद विभाग सक्रिय हुआ. श्री दां ने झामुमो नेता शंकर महतो, प्रबोध मंडल, बसंत महतो आदि के प्रति भी आभार जताया.