कसवागढ़ एवं पिट्स स्कूल में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
08 बोक 50 – कसवागढ़ विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल बच्चे व शिक्षिकाएंगोमिया. प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय कसवागढ़ में सोमवार को बाल विकास परियोजना के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए खेलकूद कार्यक्रमों का […]
08 बोक 50 – कसवागढ़ विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल बच्चे व शिक्षिकाएंगोमिया. प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय कसवागढ़ में सोमवार को बाल विकास परियोजना के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए खेलकूद कार्यक्रमों का भी आयोजन किया. बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को प्रखंड प्रमुख कांति देवी ने पुरस्कृत किया. एलएस सरिता कुमारी ने मतदान संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. इधर, पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में भी मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. अभियान एलएस सरिता कुमारी व नूतन कुमारी के नेतृत्व में चलाया गया था. मौके पर सेविका अलमा एक्का, किरण मरांडी, मगदली लकड़ा, अर्चना तिर्की, मगदली टोप्पो, मेरी टोप्पो के अलावा दर्जनों महिलाओं ने मतदान के लिए शपथ लिया.