सेविकाओं ने निकाली रैली
फोटोबलियापुर. बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका कीर्ति पुष्प के नेतृत्व में सोमवार को सेविकाओं ने रैली निकाल कर लोगों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की. रैली हटिया मोड़, बैक मोड़, बलियापुर बाजार होते हुए मसजिद टोला, मदरसा टोला पहुंची. मौके पर प्रतिमा देवी, बीनू देवी, चंदना गोराईं, नसीमा खातून, राजकुमारी आदि मौजूद थी.
फोटोबलियापुर. बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका कीर्ति पुष्प के नेतृत्व में सोमवार को सेविकाओं ने रैली निकाल कर लोगों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की. रैली हटिया मोड़, बैक मोड़, बलियापुर बाजार होते हुए मसजिद टोला, मदरसा टोला पहुंची. मौके पर प्रतिमा देवी, बीनू देवी, चंदना गोराईं, नसीमा खातून, राजकुमारी आदि मौजूद थी.