विप्स ने सीएमडी को सौंपा पुरस्कार
संवाददाता, धनबाद. फोरम ऑफ वूमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) के इस्टर्न रीजन को रीजनल मीट में प्राप्त पुरस्कार सोमवार को विप्स की संयोजिका तृप्ति पी शॉ ने बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी को सौंपा. इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सीएमडी टीके लाहिड़ी, निदेशकगण, मुख्य महाप्रबंधक/ महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष ने बीसीसीएल विप्स को बधाई दी. पांच को […]
संवाददाता, धनबाद. फोरम ऑफ वूमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) के इस्टर्न रीजन को रीजनल मीट में प्राप्त पुरस्कार सोमवार को विप्स की संयोजिका तृप्ति पी शॉ ने बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी को सौंपा. इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सीएमडी टीके लाहिड़ी, निदेशकगण, मुख्य महाप्रबंधक/ महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष ने बीसीसीएल विप्स को बधाई दी. पांच को मिला था पुरस्कार : पांच दिसंबर को नालको नगर, भुवनेश्वर में इस्टर्न रीजन का रीजनल मीट संपन्न हुआ. इसमें मिनी रत्न व अन्य कैटेगरी में नालको के सीएमडी अंशुमन दास ने बीसीसीएल विप्स को द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया. यह पुरस्कार बीसीसीएल विप्स की संयोजिका तृप्ति पी शॉ, उप महाप्रबंधक(अधिस्था) ने ग्रहण किया. योजनाओं को दिया मूर्त रूप : बीसीसीएल विप्स को यह पुरस्कार बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी के कुशल नेतृत्व व निदेशक(कार्मिक) बीके पंडा के मार्ग निर्देशन में प्राप्त हुआ है. बीसीसीएल में महिला कर्मियों के उत्थान एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए विप्स की योजनाओं को मूर्त रूप दिया है.अब तक क्या-क्या अवार्ड मिले : बीसीसीएल विप्स को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट इंटरप्राइजेज अवार्ड 2010 में प्रथम व 2011 तथा 2013 में तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. इस्टर्न रीजनल स्तर पर वर्ष 2012 एवं 2013 में क्रमश: प्रथम, तृतीय अवार्ड से सम्मानित किया गया था.