करमाटांड़ में मिजिल्स से आधा दर्जन पीडि़त
फोटोबलियापुर. कुसमाटांड़ के आधा दर्जन लोगों के मिजिल्स से पीडि़त होने की सूचना है. गांव के रोहित मोदक (12), सावित्री देवी (30), बुलबुल कुमारी (11), राजीव मोदक (30), पिंटू मोदक (30) मिजिल्स से पीडि़त है. सभी निजी चिकित्सकों से इलाज करा रहे हैं. इधर, स्वास्थ्य विभाग मामले से बेखबर है. गांव से स्वास्थ्य केंद्र मात्र […]
फोटोबलियापुर. कुसमाटांड़ के आधा दर्जन लोगों के मिजिल्स से पीडि़त होने की सूचना है. गांव के रोहित मोदक (12), सावित्री देवी (30), बुलबुल कुमारी (11), राजीव मोदक (30), पिंटू मोदक (30) मिजिल्स से पीडि़त है. सभी निजी चिकित्सकों से इलाज करा रहे हैं. इधर, स्वास्थ्य विभाग मामले से बेखबर है. गांव से स्वास्थ्य केंद्र मात्र पांच सौ गज की दूरी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिभूषण का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी है. जानकारी के बाद स्वास्थ्यकर्मियों का दल प्रभावित गांव में भेजा जायेगा.