वरीय संवाददाता, धनबादनैक, रूसा, आइसे सहित अन्य गतिविधियों पर आधारित एसएसएलएनटी महिला कॉलेज का सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) 15 दिसंबर तक हर हाल में जमा करने का आदेश विभावि ने कॉलेज को दिया है. इसको लेकर कॉलेज में खलबली मची है. वर्तमान में प्रभार संभाल रही प्रोफेसर इंचार्ज डॉ मीना श्रीवास्तव को यह रिपोर्ट विवि को भेजनी है. प्राचार्य से मांगा कागजात : रिपोर्ट प्राचार्य डॉ किरण सिंह के पास है, जिनका योगदान विवि ने स्वीकार नहीं किया है. डॉ मीना ने लिखित रूप में प्राचार्य डॉ किरण सिंह से रिपोर्ट मांगी है. कॉलेज की गतिविधि : विवि के आदेश पर डॉ मीना श्रीवास्तव ने सोमवार को कॉलेज पहुंच कर कार्यालय आदेश जारी किया कि प्रभारी के रूप में वह कॉलेज में तब तक बनी हुई हैं , जब तक प्राचार्य का योगदान नहीं हो जाता. आदेश पर सभी टीचर ने हस्ताक्षर भी कर दिया है. विवि के आदेश के बाद भी प्राचार्य डॉ किरण सिंह कॉलेज आयीं, लेकिन अपने चैंबर में न जाकर परिसर से ही वापस लौट गयीं. हालांकि उन्होंने कॉलेज की मतदाता जागरूकता रैली की अगुवाई भी की. कई कर्मी परेशान : वित्तीय अधिकार डॉ मीना के हाथ में चले जाने से कॉलेज के कुछ कर्मियों को परेशानी हो गयी है. पेमेंट के सभी मामले में डॉ श्रीवास्तव गहन पूछताछ कर रही हैं. जवाब के अभाव में कई चेक का रोक दिया गया है.
BREAKING NEWS
एसएसएलएनटी से विवि ने मांगा 15 तक एसएसआर
वरीय संवाददाता, धनबादनैक, रूसा, आइसे सहित अन्य गतिविधियों पर आधारित एसएसएलएनटी महिला कॉलेज का सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) 15 दिसंबर तक हर हाल में जमा करने का आदेश विभावि ने कॉलेज को दिया है. इसको लेकर कॉलेज में खलबली मची है. वर्तमान में प्रभार संभाल रही प्रोफेसर इंचार्ज डॉ मीना श्रीवास्तव को यह रिपोर्ट विवि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement