मोबाइल चोरी में बच्चा पकड़ा गया

धनबाद. धनबाद थानांतर्गत दामोदरपुर शांति बिहार कॉलोनी निवासी नरेश चौधरी ने सोमवार को मोबाइल चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी. उनका कहना है कि वह पांच दिसंबर को सब्जी खरीदने के लिए हीरापुर गये हुए थे. एक बच्चा उनके पीछे पीछे घूम रहा था. मौका देख कर वह उनकी कमीज की जेब से मोबाइल निकाला और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 11:02 PM

धनबाद. धनबाद थानांतर्गत दामोदरपुर शांति बिहार कॉलोनी निवासी नरेश चौधरी ने सोमवार को मोबाइल चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी. उनका कहना है कि वह पांच दिसंबर को सब्जी खरीदने के लिए हीरापुर गये हुए थे. एक बच्चा उनके पीछे पीछे घूम रहा था. मौका देख कर वह उनकी कमीज की जेब से मोबाइल निकाला और फरार हो गया. सात दिसंबर को वह हटिया में सब्जी ले रहे थे उसी दौरान वह बच्चा मिला. उन्होंने उसे पकड़ कर धनबाद थाना के हवाले कर दिया. पूछताछ के दौरान बच्चा ने बताया कि उसने अपने एक साथी को मोबाइल दे दिया है. वह स्टेशन पर उसके साथ रहता है. पुलिस ने स्टेशन पर भी उस बच्चे को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे को बाल सुधार गृह भेज दिया.