हवाईअड्डा से पीएमसीएच तक एसपीजी का रिहर्सल

धनबाद. सोमवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने बरवाअड्डा से लेकर पीएमसीएच तक का रिहर्सल किया. टीम ने देखा कि आपात स्थिति में सभास्थल से लेकर पीएमसीएच आने में कितना समय लगता है. बरवाअड्डा से लेकर हीरक रोड से पीएमसीएच आने में लगभग 12 मिनट लगे. स्टील गेट के पास हालांकि जाम के कारण कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 12:02 AM

धनबाद. सोमवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने बरवाअड्डा से लेकर पीएमसीएच तक का रिहर्सल किया. टीम ने देखा कि आपात स्थिति में सभास्थल से लेकर पीएमसीएच आने में कितना समय लगता है. बरवाअड्डा से लेकर हीरक रोड से पीएमसीएच आने में लगभग 12 मिनट लगे. स्टील गेट के पास हालांकि जाम के कारण कुछ समय अतिरिक्त लगा. दिन में दो बार एसपीजी की टीम यहां पहुंची. लेकिन अस्पताल के बाहर से ही निकल गयी. रिम्स से आये कार्डियोलॉजिस्ट व एंबुलेंसरिम्स से देर शाम कार्डियोलॉजिस्ट डॉ रितेश कुमार धनबाद पहुंचे. उनके साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कार्डियक एंबुलेंस भी पहुंचा. एंबुलेंस को सिविल सर्जन कार्यालय के पास रखा गया. दूसरी ओर सभा स्थल के पास सुबह आठ बजे से ही मेडिकल की टीम मौजूद रहेगी. वहीं सभास्थल के पास पीएमसीएच के ऑथोपेडिक्स डॉ कैलाश प्रसाद, निश्चेतना के एचओडी व अधीक्षक डॉ के विश्वास, सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ डीपी भदानी व मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ विजय शंकर मौजूद रहेंगे. इंडोर में तीन-तीन चिकित्सक मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version