जोगता में मिजिल्स का कहर
मेडिकल टीम ने लिया पांच का सैंपल धनबाद. कतरास के जोगता में मिजिल्स का कहर है. इलाके के केवट टोला, बेलेंजाबाद व झिगनीपहाड़ी के करीब 40 बच्चे इससे पीडि़त पाये गये. सूचना पर धनबाद से मेडिकल की टीम पहुंच कर पांच बच्चों का सैंपल दिया. टीम ने पाया कि यहां नियमित टीकाकरण से कई बच्चे […]
मेडिकल टीम ने लिया पांच का सैंपल धनबाद. कतरास के जोगता में मिजिल्स का कहर है. इलाके के केवट टोला, बेलेंजाबाद व झिगनीपहाड़ी के करीब 40 बच्चे इससे पीडि़त पाये गये. सूचना पर धनबाद से मेडिकल की टीम पहुंच कर पांच बच्चों का सैंपल दिया. टीम ने पाया कि यहां नियमित टीकाकरण से कई बच्चे छूट गये थे. जांच टीम के डॉ जयंत कुमार ने बताया कि बच्चों का सैंपल मंगलवार को कोलकाता स्थिति लैबोटरी में भेजा जायेगा. मौके पर जिला महामारी विशेषज्ञ अभिषेक यादव, डब्ल्यूएचओ के डॉ एस चौधरी आदि शामिल थे.