कोहरे की मार, ट्रेनें लेट
धनबाद. कोहरे के कारण दिल्ली से धनबाद आने वाली ट्रेनों का लेट चलना जारी है. सोमवार को युवा एक्सप्रेस सात घंटा, जयनगर एक्सप्रेस छह घंटा, अजमेर सियालदह चार घंटा, एल्लपी ढ़ाई घंटा, बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चार घंटा, हावड़ा नयी दिल्ली राजधानी एक घंटा व सियालदह राजधानी पौने घंटा लेट धनबाद स्टेशन पर पहुंची.
धनबाद. कोहरे के कारण दिल्ली से धनबाद आने वाली ट्रेनों का लेट चलना जारी है. सोमवार को युवा एक्सप्रेस सात घंटा, जयनगर एक्सप्रेस छह घंटा, अजमेर सियालदह चार घंटा, एल्लपी ढ़ाई घंटा, बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चार घंटा, हावड़ा नयी दिल्ली राजधानी एक घंटा व सियालदह राजधानी पौने घंटा लेट धनबाद स्टेशन पर पहुंची.