क्रिसमस की तैयारी में जुटा मसीही समाज
09 बोक 01 व 02 – पेंटीकॉस्टल स्कूल में क्रिसमस की तैयारी व क्रिसमस ट्री की आकर्षक सजावट- घर व चर्च में साफ -सफाई व रंग-रोगन – केक की एडवांस बुकिंग भी शुरूवरीय संवाददाता, बोकारोक्रिसमस की तैयारी में मसीही समाज जुट गया है. चर्च व घर में साफ -सफाई व रंग-रोगन का काम चल रहा […]
09 बोक 01 व 02 – पेंटीकॉस्टल स्कूल में क्रिसमस की तैयारी व क्रिसमस ट्री की आकर्षक सजावट- घर व चर्च में साफ -सफाई व रंग-रोगन – केक की एडवांस बुकिंग भी शुरूवरीय संवाददाता, बोकारोक्रिसमस की तैयारी में मसीही समाज जुट गया है. चर्च व घर में साफ -सफाई व रंग-रोगन का काम चल रहा है. प्रभु यीशु की जन्म स्थल चरनी व क्रिसमस ट्री की आकर्षक ढंग से सजाने की तैयारी की जा रही है. केक की एडवांस बुकिंग भी शुरूहो गयी है. क्रिसमस का त्योहार 25 दिसंबर को मनाया जायेगा. सेक्टर 12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल में क्रिसमस को लेकर विशेष साज-सजावट की गयी है. क्रिसमस ट्री के साथ-साथ स्कूल परिसर को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. प्रभु यीशु की जन्म स्थली की आकर्षक झांकी स्कूल परिसर में बनायी गयी है. क्रिसमस ट्री व सांता क्लॉज की बिक्री शुरूहो गयी है. पेंटीकॉस्टल में सांग्स ऑफ दी सीजन 15 को : क्रिसमस के मौके पर सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल में ‘सांग्स ऑफ दी सीजन’ का आयोजन 15 दिसंबर को किया जायेगा. स्कूल के निदेशक डॉ डीएन प्रसाद ने मंगलवार को बताया : ‘सांग्स ऑफ दी सीजन’ की तैयारी चल रही है. इसमें प्रभु यीशु मसीह के जन्म की झांकी सहित उनके जीवन से संबंधित कई कार्यक्रम होंगे. वाइएमसीए का क्रिसमस मिलन समारोह 24 को : क्रिसमस की पूर्व संध्या पर वाइएमसीए बोकारो का ‘क्रिसमस मिलन समारोह’ 24 दिसंबर को होगा. अध्यक्ष विजश्री सीएच मधई ने मंगलवार को बताया : संतपॉल हेल्थवेज के सौजन्य से आयोजित समारोह की तैयारी चल रही है. इसमें मसीही समाज के साथ-साथ चास-बोकारो के गण मान्य लोग भी शामिल होंगे. वाइएमसीए के सदस्य क्रिसमस गीत प्रस्तुत करेंगे.