अगलगी से दो घर खाक, लाखों का नुकसान
बेंगाबाद. बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बारोटांड़ गांव में सोमवार की रात दो घरों में आग लग जाने से लाखों की संपत्ति जल गयी. बताया जाता है कि पहले शोभा महतो के गोशाला में आग लगी. इसके बाद आग ने स्व. लोचन महतो के घर को भी लपेट में ले लिया. अगलगी में घरों में रखे […]
बेंगाबाद. बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बारोटांड़ गांव में सोमवार की रात दो घरों में आग लग जाने से लाखों की संपत्ति जल गयी. बताया जाता है कि पहले शोभा महतो के गोशाला में आग लगी. इसके बाद आग ने स्व. लोचन महतो के घर को भी लपेट में ले लिया. अगलगी में घरों में रखे करीब दो सौ मन धान, कपड़ा, गहना, नगदी समेत लाखों की संपत्ति जल गयी. इस संबंध में पीडि़ता चमेली देवी ने बताया कि वह बच्चों को सुलाकर पड़ोस में गयी थी. इसी दौरान आग लग गयी. आनन-फानन में लोगों ने बच्चों को निकाला और आग बुझाने में जुट गये. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की जानकारी बेंगाबाद पुलिस व बीडीओ को दे दी गयी है. पीडि़ता ने बीडीओ से मुआवजा की मांग की है.