छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण हुआ मतदान : डीसी
गिरिडीह. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने कहा कि धनवार विधान सभा क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. धनवार विधान सभा क्षेत्र में 63.51 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में पत्रकारों से बातचीत करने कर रहे थे. उन्होंने कहा कि […]
गिरिडीह. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने कहा कि धनवार विधान सभा क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. धनवार विधान सभा क्षेत्र में 63.51 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में पत्रकारों से बातचीत करने कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गावां थाना क्षेत्र के कंेदुआडीह में दो केन बम (20-20 किलो) मिला था. जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है. दोनों ओर से फायरिंग भी हुई लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. डीसी ने कहा कि विधान सभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. मौके पर एसपी क्रांति कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वीरू प्रसाद कुशवाहा भी मौजूद थे.