राशि आवंटन में लगाया मनमानी का आरोप

बेंगाबाद. बेंगाबाद प्रखंड के पारा व सरकारी शिक्षकों ने राशि आवंटन में मनमानी का आरोप लगाया है. शिक्षक अमृत मंडल, बद्री महतो, नारायण दास, रंजीत कुमार वर्मा, प्रेमचंद कोल, नारायण गोप, बासुदेव प्रसाद सिंह, छुंदो लाल मुर्मू, अंथोनी सोरेन ने कहा कि तीसरे चरण का मतदान संपन्न कराने को लेकर कर्मियों को दो हजार व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 7:02 PM

बेंगाबाद. बेंगाबाद प्रखंड के पारा व सरकारी शिक्षकों ने राशि आवंटन में मनमानी का आरोप लगाया है. शिक्षक अमृत मंडल, बद्री महतो, नारायण दास, रंजीत कुमार वर्मा, प्रेमचंद कोल, नारायण गोप, बासुदेव प्रसाद सिंह, छुंदो लाल मुर्मू, अंथोनी सोरेन ने कहा कि तीसरे चरण का मतदान संपन्न कराने को लेकर कर्मियों को दो हजार व ढाई हजार दिये गये. लेकिन चौथे चरण के मतदान के लिए कर्मियों को 1600 रुपये दिये जा रहे हैं, जो अनुचित है. इधर डीएसइ महमूद आलम ने चुनाव कार्य में दी जा रही राशि के बारे में स्थिति स्पष्ट कर दी है. उन्होंने कहा कि दो चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों 2500 व 2000 की राशि दी गयी है, जबकि एक चुनाव में कार्य करने वाले कर्मियों को दो हजार व 1600 की राशि दी जा रही है.