नैतिक गुण ही संवेदनशील बनाते हैं : हरभजन

09 बोक 12 – कार्यशाला में मौजूद बोकारो, चास, डालटेनगंज व धनबाद के प्राचार्य- जीजीपीएस में दो दिवसीय सीसीइ कार्यशाला का समापनसंवाददाता, बोकारोसेक्टर पांच स्थित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में सीबीएसइ की ओर से चलाये जा रहे दो दिवसीय सीसीइ कार्यशाला का समापन मंगलवार को हो गया. मुख्य अतिथि जीजीइएस सचिव हरभजन सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 7:02 PM

09 बोक 12 – कार्यशाला में मौजूद बोकारो, चास, डालटेनगंज व धनबाद के प्राचार्य- जीजीपीएस में दो दिवसीय सीसीइ कार्यशाला का समापनसंवाददाता, बोकारोसेक्टर पांच स्थित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में सीबीएसइ की ओर से चलाये जा रहे दो दिवसीय सीसीइ कार्यशाला का समापन मंगलवार को हो गया. मुख्य अतिथि जीजीइएस सचिव हरभजन सिंह ने कहा : व्यक्ति में नैतिक गुणों का होना परम आवश्यक है. यह गुण ही इनसान को संवेदनशील बनाते हैं. कहा : इस तरह के कार्यशाला के माध्यम से शिक्षक-शिक्षिकाओं को बच्चों को इन्हीं गुणों को बताने और उन्हें और निखारने की तकनीक बतायी जाती है. विशिष्ट अतिथि प्राचार्य जोश थॉमस, डॉ केडी सिंह, एमएस मंडल व बी पांडेय ने शिक्षकों को बच्चों में नैतिक शिक्षा के बारे में जानकारी दी. जीजीपीएस बोकारो, धनबाद, डाल्टेनगंज व धनबाद से आये शिक्षकों से पीसी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट दिल्ली के गुलशन मेमोरिया ने सवाल-जवाब किये. कार्यशाला में मौजूद शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. मौके पर उप प्राचार्य पीएस नाग, पीके झा, गुरमैल सिंह, श्रवण सिंह, शिवा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version