हंगामे के बाद 22 साल के युवक ने 50 साल की मुंबई की महिला से की शादी
मुंबई की महिला ने 22 साल के प्रेमी को खोज निकाला और की शादी
चिरकुंडा. प्रेमी को खोजने मुंबई से आयी तीन बच्चों की मां ने हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद मंगलवार को अपने प्रेमी के साथ फायरब्रिक्स शिव मंदिर में शादी रचा ली. जानकारी के अनुसार काली मंडा निवासी अभिषेक गुप्ता मुंबई में थियेटर आदि में डांस करता है. वहां उसकी मुलाकात तीन बच्चों की मां बबिता ठाकुर से हो गयी. वह बबिता के बच्चे को डांस सिखाने लगा. बकौल अभिषेक डांस सिखाने के दौरान बबिता से उसकी नजदीकियां बढ़ी. दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताने लगे. इसी बीच अभिषेक मुंबई छोड़कर अपने घर काली मंडा आ गया, तो उसका पीछा करते हुए 50 वर्षीया बबिता भी अपने बच्चों को मुंबई में छोड़ कर कुमारधुबी चली आयी. यहां सामाजिक दबाव में आकर 22 वर्षीय अभिषेक उक्त महिला से शादी के लिए तैयार हो गया. अभिषेक के घर के बगल में ही स्थित शिव मंदिर में दोनों की शादी समाज के लोगों ने करा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है