दुगदा में शांतिपूर्ण मतदान
09 बोक 52 – विधि व्यवस्था की जानकारी लेते बीडीओ-सीओ 09 बोक 53 – मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाता 09 बोक 54 – मतदान केंद्र में तैनात पुलिस बल दुगदा. बेरमो विस क्षेत्र अंतर्गत दुगदा के सभी बूथों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. बूथ संख्या 157 में 641, 162 में 571, 169 में 578, […]
09 बोक 52 – विधि व्यवस्था की जानकारी लेते बीडीओ-सीओ 09 बोक 53 – मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाता 09 बोक 54 – मतदान केंद्र में तैनात पुलिस बल दुगदा. बेरमो विस क्षेत्र अंतर्गत दुगदा के सभी बूथों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. बूथ संख्या 157 में 641, 162 में 571, 169 में 578, 170 में 610, 171 में 610 वोट पड़े. इसके अलावा अन्य केंद्रों में भी शांति से वोटिंग हुई. चंद्रपुरा बीडीओ मनोज कुमार, सीओ प्रीतिलता किस्कू, दुगदा थाना प्रभारी मंटू कुमार ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.