आजसू कार्यकर्ता ने किया दौरा
च्ंादनकियारी. आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चंदनकियारी विस के बिरसा मुंडा जोन मे अध्यक्ष शरत टुडू के नेतृत्व में मोअरसाइकिल रैली निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लाघला, खरईघुटु, बांधघुटु, फतुडीह, भोस्की, कंचनपुर, तेतुलिया आदि गांवों का दौरा कर विधायक उमाकांत रजक तथा आजसू पार्टी के पक्ष में केला छाप पर वोट करने की अपील की़ […]
च्ंादनकियारी. आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चंदनकियारी विस के बिरसा मुंडा जोन मे अध्यक्ष शरत टुडू के नेतृत्व में मोअरसाइकिल रैली निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लाघला, खरईघुटु, बांधघुटु, फतुडीह, भोस्की, कंचनपुर, तेतुलिया आदि गांवों का दौरा कर विधायक उमाकांत रजक तथा आजसू पार्टी के पक्ष में केला छाप पर वोट करने की अपील की़ मोटरसाइकिल रैली में उत्तम माहथा, राजू रवानी, अमर माहथा, सरोज माहथा, सनातन हेंब्रम, आशुतोष घटक, मनोज रेवानी, लिलू घटक, दुनियालाल पांडेय आदि शामिल थे.