चास : निर्माणाधीन आवास में चोरी

बोकारो. चास के शिव शक्ति नगर वार्ड संख्या सात, शिव मंदिर के बगल में अनिल कुमार सिंह के निर्माणाधीन आवास में चोरी की घटना हुई. प्राथमिकी सेक्टर तीन इ, आवास संख्या 47 निवासी अनिल कुमार सिंह ने चास थाना में दर्ज करायी है. बताया : निर्माणाधीन आवास में ताला बंद कर उनके पिता गांव गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 8:02 PM

बोकारो. चास के शिव शक्ति नगर वार्ड संख्या सात, शिव मंदिर के बगल में अनिल कुमार सिंह के निर्माणाधीन आवास में चोरी की घटना हुई. प्राथमिकी सेक्टर तीन इ, आवास संख्या 47 निवासी अनिल कुमार सिंह ने चास थाना में दर्ज करायी है. बताया : निर्माणाधीन आवास में ताला बंद कर उनके पिता गांव गये हुए थे. इसी दौरान रात के समय चोरों ने आवास में लगा आठ ताला काट कर चोरी की. घर में लगा आठ केबी का स्टेबलाइजर व पीतल की कई बरतन चोरी कर ली. चोरी गये समानों का आकलन फिलहाल ठीक तरीके से नहीं हो पाया है. सूचक के पिता के लौटने के बाद ही चोरी गये समानों का सही आकलन हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version