अल्पसंख्यकों का भरपूर समर्थन मिल रहा : अजय
09 बोक 60बोकारो. निर्दलीय प्रत्याशी अजय सिंह ने मंगलवार को पिनरगडि़या, सोलागीडीह, कुलटांड, पत्थरकट्टा, कुशल बाधा, महावीर चौक चास, मोदीडीह सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों से वोट मांगा. प्रत्याशी पत्नी एंजेला सिंह ने भी कई कॉलोनियों में जनसंपर्क अभियान चलाया. सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. कहा : […]
09 बोक 60बोकारो. निर्दलीय प्रत्याशी अजय सिंह ने मंगलवार को पिनरगडि़या, सोलागीडीह, कुलटांड, पत्थरकट्टा, कुशल बाधा, महावीर चौक चास, मोदीडीह सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों से वोट मांगा. प्रत्याशी पत्नी एंजेला सिंह ने भी कई कॉलोनियों में जनसंपर्क अभियान चलाया. सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. कहा : अगर लोगों का साथ मिला तो क्षेत्र का विकास करने में पीछे नहीं हटूंगा. मौके पर अहमद सौदागर, जमाल अदीम अंसारी, मुटू अंसारी, हाजी कमाल, असलम खान, सावित्री देवी, नजमा खातून, शबनम परवीन, ललिता देवी समेत अन्य उपस्थित थे.उमेश ने मांगा मतदाताओं से वोट 09 बोक 73-बोकारो. निर्दलीय प्रत्याशी उमेश प्रसाद गुप्ता ने मंगलवार को दर्जनों कॉलोनियों का दौरा कर मतदाताओं से वोट मांगा. कहा : विस्थापित मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. नेताओं ने विस्थापितों को सिर्फ ठगने का काम किया है. दौरे में निजाम अंसारी, गुलाम अंसारी, इदरीश अंसारी, गोलबाबू, रामू भाई, जनार्दन सिंह, निक्कू सिंह, नागेंद्र गुप्ता, साजिद आदि शामिल थे.