मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी दर्ज
बोकारो. सियालजोरी थाना क्षेत्र के बनगडि़या ओपी अंतर्गत ग्राम बाटविनोर निवासी विपेन गोप व उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने स्थानीय थाना में मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पड़ोसी सुभाष गोप, विजय गोप व हेमंत गोप को मामले में अभियुक्त बनाया गया है. आवेदक ने बताया कि अभियुक्तों ने लाठी से हमला […]
बोकारो. सियालजोरी थाना क्षेत्र के बनगडि़या ओपी अंतर्गत ग्राम बाटविनोर निवासी विपेन गोप व उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने स्थानीय थाना में मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पड़ोसी सुभाष गोप, विजय गोप व हेमंत गोप को मामले में अभियुक्त बनाया गया है. आवेदक ने बताया कि अभियुक्तों ने लाठी से हमला कर उसे व उसके माता-पिता को जख्मी कर दिया. पॉकेट में मौजूद सात सौ रुपये भी हमलावरों ने छीन लिये. पुलिस ने मामला दर्ज कर विजय गोप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.