जीजीएसइएस : 17 विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन
09 बोक 72 – बोकारो. गुरु गोविंद सिंह ऐजुकेशनल सोसाइटी टेक्नीकल कैंपस कांड्रा में अध्ययनरत 17 विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन मंगलवार को हुआ. वोक्शा टेक प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद ने विद्यार्थियों को चुना. चयनित विद्यार्थियों को 1.8 लाख से 3.6 लाख का पैकेज मिला. चयनित विद्यार्थियों में सीएसइ ब्रांच की सविता कुमारी, सौरव, स्नेहा, शिव, शालिनी, […]
09 बोक 72 – बोकारो. गुरु गोविंद सिंह ऐजुकेशनल सोसाइटी टेक्नीकल कैंपस कांड्रा में अध्ययनरत 17 विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन मंगलवार को हुआ. वोक्शा टेक प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद ने विद्यार्थियों को चुना. चयनित विद्यार्थियों को 1.8 लाख से 3.6 लाख का पैकेज मिला. चयनित विद्यार्थियों में सीएसइ ब्रांच की सविता कुमारी, सौरव, स्नेहा, शिव, शालिनी, संजय, प्रियंका, प्रदीप, अंशु, अजय, मो शकील, पूनम, पिंकी, गौरी व इसीइ ब्रांच की धनमंती, धनंजय उत्कर्ष शामिल है. सेलेक्टेड विद्यार्थियों को सचिव हरभजन सिंह, डॉ कुणाल विक्रम, जीजीपीएस प्राचार्य जोश थॉमस, डॉ केडी सिंह, गुरमैल, अजय, विशाल, रंजीत गोराई ने बधाई दी.