राहरगोड़ा में फुटबॉल टूर्नामेंट
बोकारो. नेहरू युवा केंद्र, बोकारो के तत्वावधान में गांधी युवा क्लब राहरगोड़ा की ओर से मंगलवार को राहरगोड़ा मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ. मुख्य अतिथि बाधाडीह के पंसस दिनेश रजवार ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. पहला मैच गांधी युवा क्लब राहरगोड़ा व हिंद क्लब धोबनी के बीच खेला गया. इसमें […]
बोकारो. नेहरू युवा केंद्र, बोकारो के तत्वावधान में गांधी युवा क्लब राहरगोड़ा की ओर से मंगलवार को राहरगोड़ा मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ. मुख्य अतिथि बाधाडीह के पंसस दिनेश रजवार ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. पहला मैच गांधी युवा क्लब राहरगोड़ा व हिंद क्लब धोबनी के बीच खेला गया. इसमें गांधी युवा क्लब राहरगोड़ को पराजित कर हिंद क्लब धोबनी ने फाइनल में प्रवेश किया. दूसरे मैच में दुर्गा प्रसाद के तीन गोलों की मदद से फाइव स्टार क्लब मांझीडीह ने ग्रामीण युवा विकास समिति पारटांड़ को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मैच में दुर्गा प्रसाद के दो गोलों की मदद से फाइव स्टार क्लब मांझीडीह ने हिंद क्लब धोबनी को 4-2 से हरा कर खिताब पर कब्जा किया. मौके पर शिव प्रसाद गोराईं, मनोज कुमार, गंगाधर सिंह, विक्रम कुमार, विशाल कुमार, मोहन लाल गोराईं आदि उपस्थित थे.