profilePicture

आज तिब्बती जलायेंगे 108 दीप

धनबाद. तिब्बती रिफ्यूजी स्वेटर विक्रेता संघ (पुराना बाजार) द्वारा 10 दिसंबर को अपने गुरु दलाई लामा को याद करेगा. संघ के अध्यक्ष श्रवंग तसी ने बताया 10 दिसंबर 1989 में हमारे गुरु दलाई लामा को शांति नोबेल पुरस्कार मिला था. इस साल नोबेल पुरस्कार की रजत जयंती है. इस अवसर पर तिब्बती शरणार्थी अहले सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 10:02 PM

धनबाद. तिब्बती रिफ्यूजी स्वेटर विक्रेता संघ (पुराना बाजार) द्वारा 10 दिसंबर को अपने गुरु दलाई लामा को याद करेगा. संघ के अध्यक्ष श्रवंग तसी ने बताया 10 दिसंबर 1989 में हमारे गुरु दलाई लामा को शांति नोबेल पुरस्कार मिला था. इस साल नोबेल पुरस्कार की रजत जयंती है. इस अवसर पर तिब्बती शरणार्थी अहले सुबह 108 दीप जला कर दलाई लामा को नमन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version