09 बोक 77 – मवि धधकिया में वोट देने पहुंची सोनाली मुखर्जीजैनामोड़. धनबाद में तेजाब हमले में घायल होने के बाद धधकिया की सोनाली मुखर्जी मंगलवार को पहली बार अपने परिजनों के साथ वोट देने पहुंची. उसने मवि धधकिया बूथ में पिता चंडीदास मुखर्जी, मां नीलू मुखर्जी, भाई देवाशीष मुखर्जी व अन्य परिजनों के साथ वोट डाला. वोट देने के बाद सोनाली ने कहा कि हर मतदाता को अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग करना चाहिए. मतदाताओं के एक-एक वोट से राज्य व राष्ट्र का निर्माण होता है. सोनाली ने बताया कि जिस समय उस पर तेजाब फेंका गया था, उस समय वह 18 वर्ष की भी नहीं थी. इसके बाद इलाज में ही काफी वक्त गुजर गया. कहा : अब जब वोटर कार्ड बना है तो मैंने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया है. जल्द होगी आंखों की सर्जरीसोनाली ने बताया कि 15 दिन पहले अमेरिका के बोस्टन के अस्पताल में के आंखों की सर्जरी के बाबत जांच के बाद लौटी हूं. कुछ दिनों में मेडिकल टीम द्वारा इलाज में आने वाले खर्च का इस्टीमेट भेजा जायेगा. इसके बाद आंखों की सर्जरी होगी.
सोनाली ने पहली बार किया मतदान
09 बोक 77 – मवि धधकिया में वोट देने पहुंची सोनाली मुखर्जीजैनामोड़. धनबाद में तेजाब हमले में घायल होने के बाद धधकिया की सोनाली मुखर्जी मंगलवार को पहली बार अपने परिजनों के साथ वोट देने पहुंची. उसने मवि धधकिया बूथ में पिता चंडीदास मुखर्जी, मां नीलू मुखर्जी, भाई देवाशीष मुखर्जी व अन्य परिजनों के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement