हताश हो गये हैं विधायक : जलेश्वर
फोटो : सभा में जलेश्वर महतो अपने समर्थकों के साथबाघमारा. जदयू प्रत्याशी जलेश्वर महतो ने मंगलवार को कई इलाकों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. भीमकनाली में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धनबाद में ही भाजपा की हवा निकल गयी. बाघमारा के लोग नरेंद्र मोदी की […]
फोटो : सभा में जलेश्वर महतो अपने समर्थकों के साथबाघमारा. जदयू प्रत्याशी जलेश्वर महतो ने मंगलवार को कई इलाकों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. भीमकनाली में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धनबाद में ही भाजपा की हवा निकल गयी. बाघमारा के लोग नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल नहीं हुए. यही कारण है कि विधायक ढुलू महतो हताश हो गये हैं. वह अपनी पराजय देख कर खुद के ही कार्यकर्ता से उलझ रहे हैं. सभा की अध्यक्षता वीरेंद्र महथा व संचालन जितेंद्र कुमार ने किया. मौके पर गोपाल महतो, प्रो टीपी पांडेय, बैजनाथ यादव, पप्पू सिंह, अरविंद दूबे, प्रो अशोक कुमार सिंह, चिरंजन पांडेय, राजू पांडेय आदि थे.सोनारडीह, जोगता, महेशपुर में कार्यालय खुलाकतरास/सिजुआ. महागठबंधन प्रत्याशी जलेश्वर महतो का चुनावी कार्यालय मंगलवार को सोनारडीह में खुला. उदघाटन बिजखामसं के महामंत्री रणविजय सिंह व जदयू नेता रामस्वरूप यादव ने किया. मौके पर भिखारी पासी, करमचंद बाउरी, बिरजू पटवा, रविंद्र यादव, विनोद शर्मा, विनय यादव आदि थे. जलेश्वर ने जोगता मोड़ व महेशपुर में भी कार्यालय का उद्घाटन किया. मौके पर विकास सिंह, केबी सहाय, राकेश सहाय, शेख गुड्डू, श्ंाकर पासवान, दीना साव, शेख शहीद आदि थे.