एक झलक देखने को आतुर थे लोग
धनबाद. नरेंद्र मोदी ने जैसे ही बोलना शुरू किया, भीड़ बेकाबू हो उठी. हर तरफ मोदी-मोदी की गूंज थी. मोदी-मोदी की गूंज में कुछ देर के लिए पीएम की आवाज खोकर रह गयी. जब उन्होंने भाइयों-बहनों कह जनता का अभिवादन किया, तो जैसे मंच के सामने मौजूद भीड़ उनकी तरफ बढ़ने को आतुर हो गयी. […]
धनबाद. नरेंद्र मोदी ने जैसे ही बोलना शुरू किया, भीड़ बेकाबू हो उठी. हर तरफ मोदी-मोदी की गूंज थी. मोदी-मोदी की गूंज में कुछ देर के लिए पीएम की आवाज खोकर रह गयी. जब उन्होंने भाइयों-बहनों कह जनता का अभिवादन किया, तो जैसे मंच के सामने मौजूद भीड़ उनकी तरफ बढ़ने को आतुर हो गयी. सभी मोदी की एक झलक पाने के लिए आगे बढ़ने को बेताब थे. आगे निकलने की आपाधापी में कुछ भी हो सकता था, इसलिए उन्होंने जनता को आगे बढ़ने से मना किया.