सर, नियमित क्लास नहीं होना बड़ी परेशानी

धनबाद: सर, सबसे बड़ी परेशानी है कि नियमित क्लास नहीं होती है. टीचर के अभाव में कभी क्लास सफर करती है तो कभी निर्धारित समय से काफी विलंब से शुरू होती है. पीके राय कॉलेज के एमपी हॉल में मंगलवार को इंटरएक्शन मीटिंग में कॉमर्स के छात्रों ने यह शिकायत प्राचार्य से की. इस पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 3:28 AM

धनबाद: सर, सबसे बड़ी परेशानी है कि नियमित क्लास नहीं होती है. टीचर के अभाव में कभी क्लास सफर करती है तो कभी निर्धारित समय से काफी विलंब से शुरू होती है. पीके राय कॉलेज के एमपी हॉल में मंगलवार को इंटरएक्शन मीटिंग में कॉमर्स के छात्रों ने यह शिकायत प्राचार्य से की.

इस पर प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने छात्रों से अपील की कि वे क्लास जरूर आयें. अब हर हाल में क्लास होगी. टीचर को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो हमें बतायें उसका निदान किया जायेगा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर इंटरएक्शन में स्टूडेंट्स की अपेक्षित भीड़ नहीं जुट पायी. कार्यक्रम में यूजी व पीजी दोनों के स्टूडेंट्स शामिल थे.

फिर उठी एक साथ इंटरनल की मांग : कॉमर्स स्टूडेंट्स की भी मांग थी कि पीजी की इंटरनल परीक्षा एक साथ हो, ताकि स्टूडेंट्स को स्टडी करने में सहूलियत हो. प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज ने इंटरनल एक साथ लेने का निर्णय ले लिया है. जनवरी से कार्यान्वयन शुरू हो जायेगा.

नो-अटेंडेंस को मिलेगा टीसी : प्राचार्य ने स्पष्ट किया कि पॉलिटिकल साइंस की तरह हर विभाग में नो-अटेंडेंस वाले स्टूडेंट्स को टीसी देकर कॉलेज से मुक्त किया जायेगा. क्लास हर हाल में करनी ही होगी, यही आपके तथा कॉलेज दोनों के हित में है.

Next Article

Exit mobile version