आइएसएम के छात्र- छात्राओं को कराटे में प्रोन्नति

धनबाद. बुशीकान कराटे संघ की मेजबानी में आइएसएम के छात्र- छात्रों के लिए एक दिवसीय बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा अपर ग्राउंड मेंं संपन्न हुई. इसमें 16 लड़कियों समेत 36 छात्रों को उ़नके प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न बेल्टों से उतीर्ण घोषित किया गया. इसका संचालन वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक रंजीत केसरी द्वारा किया गया. जबकि मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 11:02 PM

धनबाद. बुशीकान कराटे संघ की मेजबानी में आइएसएम के छात्र- छात्रों के लिए एक दिवसीय बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा अपर ग्राउंड मेंं संपन्न हुई. इसमें 16 लड़कियों समेत 36 छात्रों को उ़नके प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न बेल्टों से उतीर्ण घोषित किया गया. इसका संचालन वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक रंजीत केसरी द्वारा किया गया. जबकि मौके पर कराटे परिषद के प्रमुख मनोज शर्मा, सुब्रत कर्मकार, विकास कुमार भी मौजूद थे. उतीर्ण कराटेकार इस प्रकार है : विपासा सिन्हा, शांता दत्ता, जया कुमारी, हर्षिता, मृत्युंजय, अनामिका, एकता राज,रितंभरा, सुदेशना साहा, विमलेश कुमार, पंकज कुमार, आशीष यादव, सौरभ ओझा को येलो बेल्ट, पे्ररणा कुमारी, शिवानी नायक, मनीषा केसरवानी,स्नेह लता, सीमा, हर्षिता सौम्या, कार्तिकेयन, रविंद्र सिंह,अभिषेक विश्वास, मुकेश को ओरेंज बेल्ट, पूजा व आंचल को ग्रीन बेल्ट, सौरभ सुमन को ब्लू व आदेश्शिमश्रा, घनश्याम, ब्रजेश व गौरव को ब्राउन बेल्ट मिले.